GK ONE LINERS
GK ONE LINERS – GK ONE LINER are very important for examination the level of our preparation any kind of competitive examinations that the aspirants are preparing. GK One Liners will help the students preparing for UPSC/SSC/PSC/States Allied Services and Other Competitive Examination. So guys keep scrolling this website(www.nokarino.com) and you will get very valuable information for your competitive exams. All THE BEST.
Q – पंचायत का चुनाव कराने के लिए निर्णय कौन लेता है?
Answer – राज्य सरकार
Q – किसने कहा है ”आयरलैण्ड के राष्ट्रपति की तरह भारत का राष्ट्रपति भी अनुच्छेद 368 के उल्लंघन होने पर संशोधन विधेयक पर अपनी स्वीकृति नहीं दे सकता है” ?
Answer – दुर्गादास बसु
Q – राष्ट्रपति कितने एंग्लों इंडियन सदस्य लोकसभा में मनोनीत कर सकता है? Answer – दो
Q – सर्वाच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति की आयु कितनी निर्धारितहै?
Answer – 65 वर्ष
Q – उपराष्ट्रपति के चुनाव में प्रधानमंत्री कब मतदान का अधिकारी नहीं होता?
Answer – जब वह संसद का सदस्य नहीं हो। Indian Polity One Liner Question
Q – राज्यपाल अपने विवेकाधीन कृत्यों के अनुपालन में किसके नियंत्रण के अधीन कार्य करता है?
Answer – राष्ट्रपति के
Q – भारत के किस राष्ट्रपति का चुनाव आम सहमति से हुआ?
Answer – नीलम संजीव रेड्डी का
Q – कोई केन्द्रीय मंत्री कब लोकसभा में मतदान का अधिकारी नहीं होता?
Answer – जब वह लोकसभा का सदस्य नहीं हो।
Q – संविधान के अनुसार केन्द्रीय मंत्रिपरिषद में अधिकतम कितने सदस्य हो सकते हैं?
Answer – संविधानमें इस सम्बन्ध में किसी सीमा का उल्लेख नहीं है।
Q – केन्द्र सरकार के मंत्री व्यावहारिक एवं संवैधानिक रूप से किसके प्रसादपर्यन्त अपना पद ग्रहण करते हैं?
Answer – राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री
Q – प्रदेश सरकार के मंत्री व्यावहारिक एवं संवैधानिक रूप से किसके प्रसाद पर्यन्त अपना पद ग्रहण करते हैं?
Answer – राज्यपाल के समक्ष
Q – संवधिान के अंतर्गत मूल अधिकारों को लागू करवाने (enforcement) की जिम्मेदारी किसकी है?
Answer – सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालयों की
Q – मूल अधिकारों के उल्लंघन की स्थिति में किस अनुच्छेद के अंतर्गत व्यक्ति सीधे सर्वोच्च न्यायालय में आवेदन कर सकता है?
Answer – अनुच्छेद 32 के अंतर्गत
Q – नागरिकों के मूल कर्तव्य संविधान में कहाँ दिए गए है?
उत्तर – संविधान के भाग IVA में
Q – किस’रिट’ का शाब्दिक अर्थ है ‘What is your authority?’ –
Answer -Quo Warranto का
Q – राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्तों के अन्तर्गत किस आयु तक के बच्चों के लिए सरकार का नि:शुल्क तथा अनिवार्य शिक्षा (Free and compulsory education) दिलाने का दायित्व है?
Answer – 14 वर्ष की आयु तक के
Q – भारत के वह राष्टप्रति जो पूर्व में लोकसभा के अध्यक्ष भी रह चुके थे?
Answer – नीलम संजीव रेड्डी
Q – राष्ट्रपति की अनुमति हेतु भेजे गए किसी विधेयक पर राष्ट्रपति कब तक अपनी अनुमति देने के लिए बाध्य है?
Answer – संविधान ने कोई समय सीमा निश्चित नहीं की है।
Q – 26 जनवरी, 1950 से 12 जनवरी, 1952 के मध्य भारत का अन्तरिम राष्ट्रपति कौन था?
Answer – डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
- Neighbouring Countries of India
- LOK SABHA – PARLIAMENT OF INDIA (लोकसभा- भारत की संसद)
- President of India(राष्ट्रपति)(1947-2020)
- RAJYA SABHA (राज्य सभा)
- SUPREME COURT OF INDIA
- COMPTROLLER AND AUDITOR GENERAL OF INDIA- CAG
- Indian States Sharing Border With Pakistan-India Pakistan Border
- Indian States sharing boundaries with China?-INDIA CHINA BORDER
- India Nepal Border
- Physiography of India
- CURRENT AFFAIRS 25-12-2020
- GK ONE LINERS
- COMPUTER GK
- Cabinet Meeting 200 पदों को भरने की मंजूरी
- HPSSC Post Code 808 List of Roll Nos
- CURRENT AFFAIRS 24-12-2020
- COMPUTER GK -15
- GK ONE LINERS
- HPGK MOCK TEST-12
- HPGK MOCK TEST-11
- CURRENT AFFAIRS 23-12-2020