CURRENT AFFAIRS 21/12/2020
अल्पसंख्यक अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
18 दिसंबर
प्रत्येक वर्ष 18 दिसंबर को विश्व में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के रुप में मनाया जाता है।
इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य अल्पसंख्यक लोगों के अधिकारों की रक्षा करना है।
अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस कब मनाया जाता है?
18 दिसंबर
प्रत्येक वर्ष 18 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस के रूप में मनाया जाता है। किसी भी देश का नागरिक जब काम की तलाश में अपने देश को छोड़कर दूसरे देश में जाकर बसता है तो उसे प्रवासी कहा जाता है।
55 वर्ष बाद भारत और किस देश के बीच चिल्हटी-हल्दीबाड़ी रेल लाइन की शुरुआत फिर से की गई है?
बांग्लादेश
भारत और बांग्लादेश के बीच लगभग 55 वर्ष बाद चिल्हटी-हल्दीबाड़ी रेल लाइन की शुरुआत फिर से की गई है। इसके शुरू होने के बाद बांग्लादेश से असम, बंगाल के बीच की कनेक्टिविटी सबसे बेहतर हो सकेगी।
हाल ही में संचार उपग्रह CMS-01 को किस संगठन द्वारा लांच किया गया है?
ISRO
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने हाल ही में भारत के संचार उपग्रह CMS-01 को लॉन्च किया है।
इस उपग्रह को व्हीकल PSLV C50 की सहायता से लांच किया गया है।
हाल ही में किस फुटबॉल खिलाड़ी ने फीफा बेस्ट मेंस प्लेयर अवॉर्ड जीता है?
रॉबर्ट लेवानडाॅस्की
हाल ही में पोलैंड के रॉबर्ट लेवानडाॅस्की ने फीफा बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड जीता है।
इन्होंने 2019-20 चैंपियंस लीग में अपने दम पर क्लब बायर्न म्युनिख को चैंपियन बनाया था।
हाल ही में यूरोप के सबसे बड़े किस सक्रिय ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है?
माउंट एटना ज्वालामुखी
हाल ही में माउंट एटना ज्वालामुखी में बड़ा विस्फोट हुआ है। विस्फोट से पहले यहां भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 2.7 थी।
गोवा मुक्ति दिवस कब मनाया जाता है?
19 दिसंबर
प्रत्येक वर्ष 19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है। वर्ष 1961 में इसी दिन गोवा को पुर्तगालियों से आजाद कराया गया था। इसके बाद भारतीय संसद ने 1963 में 12वें संविधान संशोधन पारित कर गोवा को भारत में आधिकारिक रूप से शामिल किया गया।
किस राज्य में हाल ही में मुक्त फसल बीमा योजना की शुरुआत की गई है?
आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने नि:शुल्क फसल बीमा योजना को लांच किया है। किसी योजना के अनुसार 9.48 लाख किसानों के खातों में फसल बीमा के रूप में 1,252 करोड रुपए जमा किए गए हैं।
किस देश ने हाल ही में प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में योगासन को आधिकारिक मान्यता प्रदान की है?
भारत
हाल ही में भारत सरकार ने योग को प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में आधिकारिक मान्यता प्रदान की है। जिसके लिए भारत में योग के विकास के लिए राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (NYSFI) की स्थापना की गई है।
हाल ही में पाकिस्तान टीम के किस तेज गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है?
मोहम्मद आमिर
सितंबर 2020 को पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। मोहम्मद आमिर ने 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी-20 इंटरनेशनल मैच पाकिस्तान के लिए खेले हैं।
- GK ONE LINERS
- COMPUTER GK
- CURRENT AFFAIRS 19-12-2020
- CURRENT AFFAIRS 17-12-2020
- CURRENT AFFAIRS 16-12-2020
- CURRENT AFFAIRS 14-12-2020
- CURRENT AFFAIRS -13-12-2020
- GENERAL SCIENCE-8
- HPGK MOCK TEST-10
- GENERAL SCIENCE-7
- GK MOCK TEST(MCQ)
- COMPUTER GK
- HPGK MOCK TEST-9
- CURRENT AFFAIRS 19-12-2020
- COMPUTER GK FOR JOA EXAM
- GENERAL SCIENCE-6
- CURRENT AFFAIRS 17-12-2020
- HPGK MOCK TEST-8