CURRENT AFFAIRS 18-12-2020
हाल ही में किस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने गायब होने वाले संदेश की सुविधा शुरू की है?
फेसबुक मैसेंजर
व्हाट्सएप के बाद अब फेसबुक ने भी अपने मैसेंजर प्लेटफार्म में “वैनिशिंग मैसेज” की सुविधा शुरू करने की घोषणा की है। जिस के नए मोड के अनुसार, रिसीवर के अपनी चैट में पढ़ने और विंडो को बंद करने के बाद संदेश गायब हो जाएंगे।
हाल ही में बिहार के नए मुख्यमंत्री कौन बने हैं?
नीतीश कुमार
नवंबर 2020 को सातवीं बार नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की है। बिहार के राज्यपाल को चौहान ने इन्हे पद तथा गोपनीयता की शपथ दिलाई है। मार्च सन 2000 को नीतीश कुमार सबसे पहले मुख्यमंत्री बने थे।
- CBSE 10th 12th Exam 2021: बोर्ड परीक्षा में चैप्टर के बॉक्स से पूछे जाएंगे सवाल, गाइडलाइन जारी November 18, 2020
- IGNOU में निकली है नौकरियां, ये है अप्लाई करने की लास्ट डेट November 18, 2020
- 200 पदों को भरने के लिए 20 नवम्बर 2020 को रोजगार November 18, 2020
- SECR Recruitment 2021, secr.indianrailways.gov.in भर्ती November 17, 2020
- SBI Recruitment 2021, sbi.co.in Apply Online Application Form November 17, 2020
अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस कब मनाया जाता है?
17 नवंबर
प्रत्येक वर्ष 17 नवंबर को दुनियाभर मीत अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस दिवस का इतिहास 28 अक्टूबर 1939 की घटना से जुड़ा हुआ है।
हाल ही में नासा ने कितने अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन भेजा है?
4
15 नवंबर 2020 को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए एक SpaceX रॉकेट के साथ चार अंतरिक्ष यात्रियों को लांच किया गया है। फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से फॉल्कन 9 रॉकेट को लांच किया गया है।
हाल ही में किस अभिनेता को चुनाव आयोग ने पंजाब का स्टेट आइकाॅन नियुक्त किया है?
सोनू सूद
हाल ही में एक्टर सोनू सूद को चुनाव आयोग ने पंजाब का स्टेट आइकॉन नियुक्त किया है। इन्होंने तथा उनकी टीम ने कोरोना महामारी के दौरान लोग दोनों फंसी प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में काफी हद तक मदद की थी।
हाल ही में किस राज्य में “स्टैच्यू ऑफ़ पीस” का अनावरण किया गया है?
राजस्थान
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने राजस्थान के पाली में “स्टैच्यू ऑफ पीस” का अनावरण किया है।
किस खिलाड़ी ने हाल ही में “मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट 2020” का खिताब जीत लिया है?
डस्टिन जॉनसन
हाल ही में दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी डस्टिन जॉनसन ने मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट 2020 का खिताब जीत लिया है। इन्होंने 5 शॉट में जीत दर्ज की जो 1997 में वुड्स का रिकॉर्ड 12 शाॅट से जीत के बाद सबसे बड़ी जीत है।
हाल ही में किस देश द्वारा कोविड-19 आसियान रिस्पांस फंड में एक मिलियन अमेरिकी डॉलर के योगदान की घोषणा की है?
भारत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कोविड-19 आसियान रिस्पांस फंड में एक मिलियन अमेरिकी डॉलर देने की घोषणा की है।
17वें आसियान – भारत शिखर सम्मेलन के दौरान इस फंड की घोषणा की गई थी।
हाल ही में किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री संचमान लिंबू का निधन हो गया है?
सिक्किम
सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री संचमान लिंबू का 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। इन्होंने 17 जून 1994 से 12 दिसंबर 1994 के दौरान सिक्किम के चौथे मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया है।
हाल ही में किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा “PM KUSUM” नामक योजना को लांच किया जा रहा है?
नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
हाल कि में मंत्रालय ने योजना के दिशा निर्देशों में संशोधन करते हुए बताया है कि सौर ऊर्जा संयंत्र किसानों की चरागाह भूमि तथा दलदली भूमि पर भी स्थापित किए जा सकते हैं। इससे पहले इन्हें केवल बंजर भूमि तथा कृषि भूमि पर स्थापित किया जा सकता था।
- CURRENT AFFAIRS 16-11-2020
- CURRENT AFFAIRS 14-12-2020
- CURRENT AFFAIRS 13-12-2020
- CURRENT AFFAIRS 12-11-2020
- CURRENT AFFAIRS 11-11-2020