Current Affairs

CURRENT AFFAIRS

CURRENT AFFAIRS

Current Affairs

CURRENT AFFAIRS AUGUST 2020

MOCK TEST GK, MOCK TEST HPGK-1

Q. किस राज्य सरकार ने हाल ही में अगले सत्र से खुद का शिक्षा बोर्ड बनाने की घोषणा की है?

Ans – दिल्ली

हाल ही में दिल्ली के शिक्षा व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया है कि अगले सत्र से दिल्ली का अपना शिक्षा बोर्ड काम करने लगेगा। दिल्ली का शिक्षा बोर्ड पूरे साल सतत मूल्यांकन वाली व्यवस्था पर काम करेगा। Current Affairs

Q. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री ने चौथी बार शपथ ली है?

Ans – महिंद्रा राजपक्षे

9 अगस्त 2020 को श्रीलंका पीपुल्स पार्टी के 74 वर्षीय नेता महिंद्रा राजपक्षे नेट चौथी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है। यह 2005 से 2015 के बीच करीब एक दशक तक देश के राष्ट्रपति भी रह चुके हैं। Current Affairs

Q. भारत छोड़ो आंदोलन की 78वीं वर्षगांठ कब मनाई गई?

Ans – 8 अगस्त

हाल ही में 8 अगस्त 2020 को भारत छोड़ो आंदोलन की 78वीं वर्षगांठ मनाई गई है। इसी दिन 1942 में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने बंबई अधिवेशन में भारत छोड़ो प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। Current Affairs GK

Q. हाल ही में कर्नाटक के किस शहर में एक नए रेलवे संग्रहालय का उद्घाटन किया गया है?

Ans – हुबली

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रेल मंत्री पीयूष गोयल तथा कोयला एवं खनन मंत्री प्रहलाद जोशी ने हुबली में एक नए रेलवे संग्रहालय का उद्घाटन किया है। इसका उद्देश्य रेलवे की शाखाओं की विरासत को संरक्षित करना तथा रेलवे पारिस्थितिकी तंत्र में उन्नत प्रणाली के विकास को भी प्रदर्शित करता है।

Q. हाल ही में किसने “एशियन कॉलेज आफ जर्नलिज्म अवॉर्ड फॉर इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म” का खिताब जीता है?

Ans – नितिन सेठी

हाल ही में भारतीय पत्रकार नितिन सेठी ने एशियन कॉलेज आफ जर्नलिज्म द्वारा दिया जाने वाला प्रतिष्ठित खोजी पत्रकारिता पुरस्कार को जीत लिया है। इन्हें हफिंगटन पोस्ट इंडिया पर प्रकाशित इलेक्ट्रोरल बांन्ड्स पर उनके कवरेज तथा खोजी लेखों के कारण सम्मानित किया गया है। Current Affairs GK

Q.हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नए नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक किसे नियुक्त किया है?

Ans – गिरीश चंद्र मुर्मू

current affairs
Girish Chander Murm

हाल ही में जम्मू कश्मीर के पूर्व उप राज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू को राष्ट्रपति भवन में नियंत्रक एवं महालेखा निरीक्षक (CAG) नियुक्त कर पद की शपथ दिलाई गई है। यह 1985 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस है।

Q. हाल ही में आईसीसी ने 2020 टी-20 विश्व कप की मेजबानी किस देश को दी गई है?

Ans – भारत

इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 विश्व कप 1 साल के लिए और टाल दिया गया है। साल 2021 में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप अब भारत में आयोजित होगा, जबकि 2022 के टूर्नामेंट की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगा। Current Affairs GK

Dhami Firing, Pajhota Andolan, Black Hole Tragedy

Q हाल ही में ट्रैफिक सिग्नल पर महिला प्रतीकों का उपयोग करने वाला पहला भारतीय शहर कौन सा है?

Ans. – मुंबई

हाल ही में मुंबई यातायात संकेतों पर महिलाओं के प्रतीकों को प्रदर्शित करने वाला यह पहला भारतीय शहर बना है। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने ट्रैफिक सिग्नल स्थापित किए हैं जो त्रिकोणी फ्रॉक के साथ महिला आइकन प्रदर्शित करते हैं।

Q. हाल ही में किसे संघ लोक सेवा आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?

Ans – प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी

हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग का नया अध्यक्ष प्रदीप कुमार जोशी को नियुक्त किया गया है। यह 12 मई 2015 को यूपीएससी के सदस्य बने थे। इससे पहले यह छत्तीसगढ़ तथा मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। Current Affairs GK

Q. हाल ही में किन सरकार ने देश में सैन उत्पादन बढ़ाने के लिए बाहर से आने वाले कितने उपकरणों के आयात पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है?

Ans – 101

101 रक्षा उपकरणों के विदेश से आयात पर केंद्र सरकार नियम रोक लगाने का फैसला किया है।
अब यह उपकरण आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत ही देश में बनाए जाएंगे।
जिसमें असाल्ट राइफल, गन्स, ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, रडार, काॅरवेट्स, सोनार सिस्टम आदि जरूरी उपकरण शामिल है। Current Affairs GK

MOCK TEST GK, MOCK TEST HPGK-1, MOCK TEST HPGK-2, MOCK TEST HPGK-3,

CURRENT AFFAIRS


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!