Governor General of India
लार्ड विलियम बेंटिंक (1828-35)(Lord William Bentick)
- लार्ड विलियम बेंटिंक भारत के प्रथम गवर्नर जनरल(Lord William Bentick was the First Governor General of India) थे।
- इससे पहले यह पद बंगाल के गवर्नर जनरल के नाम से जाना जाता था।
- बेंटिंक ने भारत में सामाजिक सुधारों पर बल दिया। 1829 में सती प्रथा(Abolished Sati) का अंत के कानून लाया।
- 1830 में बेंटिंक ने स्थानीय रियासतों के राजाओं तथा कर्नल स्लीमन के साथ मिलकर ठगी प्रथा को समाप्त किया।
- बेंटिंक के समय में लार्ड मेकाले की सिफारिशों के आधार पर अंग्रेजी की शिक्षा को उच्च शिक्षा का माध्यम स्वीकार किया गया।
लार्ड चार्लेड मेटकॉफ (1835-1836)(Lord Charled Metcalf)
- मेटकॉफ को भारतीय प्रेस का मुक्तिदाता (Liberator of Press) के नाम से भी जाना जाता है क्यूंकि इसने वर्नाकुलर प्रेस एक्ट 1835 पारित किया, जिसके भारतीय समाचारपत्रों पर आरोपित नियंत्रण को समाप्त कर दिया।
लार्ड ऑकलैंड प्रथम ( 1836-1842)(Lord Aukland)
- इसके शासनकाल में ब्रिटिश अफगान युद्ध हुआ जिसमे की अंग्रेज़ों को हार का सामना करना पड़ा।
- भारत में विद्यालयों में छात्रवृतियां(Scholarships were started) प्रारम्भ की।
- शिक्षा का माध्यम उस क्षेत्र की प्रादेशिक भाषा रखी गई।
लार्ड एलिनबेरो (1842-1844)(Lord Alinbro)
- 1843 में सिंध का विलय(Sindh was merged) किया गया। दास प्रथा का अंत किया गया।
लार्ड होर्डिंग्स (1844-1848)
- होर्डिंग्स के समय में प्रथम आंग्ल – सिख (1845-46) (First Anglo- Sikh War)युद्ध हुआ जिसमे अंग्रेज़ों की जीत हुई और अंग्रेज़ों ने लाहौर पर अधिकार कर लिया और सिखों के साथ लाहौर की संधि (Treaty of Lahore) (1848)हुई।
लार्ड डलहौज़ी (1848-1849)(Lord Dalhousie)
- 1848-49 में डलहौज़ी के कार्यकाल में दूसरा आंग्ल – सिख (Second Anglo – Sikh War) युद्ध हुआ। 1849 में पंजाब का ब्रिटिश शासन में विलय (Punjab was merged in British empire in India)हुआ।
- 1850 में डलहौज़ी ने सिक्किम पर अधिकार(Conquered Sikkim) कर लिया।
- डलहौज़ी ने ही व्ययगत का सिद्धांत या राज्य हड़पने की निति (Doctrine of Lapse) की निति को अपनाकर अनेक राज्यों को हड़प लिया।
- इसी निति के तहत सतारा को 1848 में , जैतपुर और सम्बलपुर को 1849 में बघाट को 1850 में उदयपुर को 1852 में, झांसी को 1853 में नागपुर को 1854 , 1855 को कसौली तथा 1856 में अवध को ब्रिटिश शासन के अधीन किया।
- शिक्षा से सम्बंधित सुधारों में डलहौज़ी ने 1854 में वुड्स डिस्पैच (Wood’s Dispatch)को लागू किया।
- शिमला को ग्रीष्मकालीन राजधानी(Summer Capital) बनाया गया।
- रुड़की इंजीनियरिंग कॉलेज(Roorkee Engineering College) की स्थापना की गई।
- डलहौज़ी भारत में रेलवे का जनक माना जाता है।
- 1853 में बम्बई से ठाणे(Bombay to Thane) तक प्रथम यात्री रेल डलहौज़ी के समय में ही चलाई गई। 1854 में डाक विभाग में सुधार करने के लिए ” पोस्ट ऑफिस एक्ट ” पारित किया। तथा प्रथम बार डाक टिकटों का प्रयोग शुरू हुआ।
- सार्वजनिक निर्माण विभाग (Public Works Department) प्रारम्भ किया गया। 1853 में भारत में प्रथम टेलीग्राफ लाइन (Telegraph Lines)(कलकत्ता से आगरा) शुरू की गई।
- डलहौज़ी के ही समय में ईश्वर चन्दर विद्यासागर के प्रयासों से विधवा पुनर्विवाह एक्ट 1856 (Widow Remarriage Act 1856)भी पास किया गया।
Also Read – Revenue System of India, Supreme Court of India, Attorney General of India, President of India