COMPUTER GK FOR JOA EXAM
Computer GK-– These MS one line questions are very important for JOA, Clerk , Bank Clerk, Insurance, SO and other exam where one’s computer knowledge is tested. In this article important questions are given those can be asked in different competitive examinations.
वेब-पेज किसी शब्द पर क्लिक करने से दूसरे वेब पेज के खोलने की क्रिया को कहते हैं- हाइपरलिंक
भारत में इंटरनेट की सेवायें सर्वप्रथम किसके द्वारा उपलब्ध हुई थी- VSNL के द्वारा
HTML का पूरा नाम हैं- Hyper Text Markup Language
किसी एल्गोरिथम को चित्र के रूप में प्रदर्शित करने पर क्या बनाया जाता हैं- फ्लोचार्ट(Flowchart)
एक पृष्ठ पर पूरा फ्लोचार्ट न आने पर उसे दूसरे पृष्ठ के साथ किस आकृति के संयोजक द्वारा जोडा जाता हैं- तीर(Arrow)
निर्णय लेने के लिए फ्लोचार्ट में किस आकृति का उपयोग किया जाता हैं- डायमण्ड(Diamond)
ई-मेल खाते में स्टोरेज एरिया होता हैं जिसे अक्सर क्या कहा जाता हैं- मेलबाक्स(Mail Box)
www के अविष्कारक व प्रवर्तक हैं- टिमबर्नर्सली(Tin Benerslee)
स्मैम किस विषय में प्रयुक्त किया जाता हैं- कम्प्यूटर(Computer)
नेटवर्कोें पर दस्तावेजों के आदान-प्रदान के लिए आवश्यक नहीं हैं- टेलीफोन लाइन(Telephone Line)
वेबसाइट एक समूह हैं- HTML डाक्यूमेंट का
‘सूचना राजपथ’ से तात्पर्य हैं- इंटरनेट से(Internet )
इंटरनेट का पूरा नाम हैं- International Network
वेबसाइट में प्रयुक्त ।ककतमेे को कहा जाता हैं- URL
www में किस प्रोटोकाॅल का प्रयोग किया जाता हैं- HTTP(Hyper Text Transfer Protocol)
इंटरनेट बैंकिंग से तात्पर्य हैं- इंटरनेट के जरिए बैंकिंग
कम्प्यूटर के लिए लिखें गये निर्देशों के क्रमबद्ध समूह का क्या कहा जाता हैं- प्रोग्राम(Program)
जिन भाषाओं में कम्प्यूटर के लिए प्रोग्राम लिखे जाते हैं, उन्हें कौन सी भाषा कहां जाता हैं- प्रोग्रामिंग(Programming)
फोरट्राॅन एक ऐसी प्रोग्रामिंग भाषा हैं, जिसमें ……… कार्यों हेतु प्रोग्राम लिखे जाते हैं- वैज्ञानिक(Scientific)
किसी प्रोग्रामिंग भाषा में लिखे गये प्रोग्राम का अनूवाद कम्प्यूटर की …….. भाषा में कराना अनिवार्य हैं- मशीनी(Machine)
बेसिक में लिखे गए प्रोग्रोमों का मशीनी भाषा में अनुवाद ……… द्वारा किया जाता हैं- इन्टरप्रेटर(Interprater)
सी ++ एक …….. प्रोग्रामिंग भाषा हैं- Modular
लोगो में ……… के माध्यम से स्क्रीन पर चित्र बनाये जा सकते हैं- सरल रेखाओं(Simple lines)
गण्नाओं के लिए फ्लोचार्ट में किस आकृति का उपयोग किया जाता हैं- आयत(Rectangles)
किसी समस्या के समाधान या किसी कार्य को करने के लिए चरणबद्ध रूप से लिख गए आदेशों के समूह को क्या कहतें हैं- एल्गोरिथम(Algorithm)
Also Read-
- LOK SABHA – PARLIAMENT OF INDIA (लोकसभा- भारत की संसद)
- President of India(राष्ट्रपति)(1947-2020)
- RAJYA SABHA (राज्य सभा)
- SUPREME COURT OF INDIA
- COMPTROLLER AND AUDITOR GENERAL OF INDIA- CAG