Current Affairs

CURRENT AFFAIRS 07-10-2020

CURRENT AFFAIRS 07-10-2020

Current Affairs is very important component for the aspirants preparing for the various competitive examination. This website will provide Current Affairs Daily Dose to the aspirants. So keep scrolling this website on daily basis.

Current Affairs
Current Affairs

हाल ही में किस फिन-टेक कंपनी ने अपना मिनी एप स्टोर (Mini App Store)को लॉन्च किया है?
पेटीएम(Paytm)

हाल ही में डिस्टर्ब भुगतान फन पेटीएम ने एक मिनी एप स्टोर को लॉन्च किया है। जिसका प्रमुख उद्देश्य भारतीय डेवलपर्स का संपूर्ण समर्थन करना है। इससे पहले डेवलपर दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के लिए पेटीएम को गूगल के प्ले स्टोर से अस्थाई रूप से हटा दिया गया था।

हाल ही में अमेरिका ने किस देश के व्यक्तियों के खिलाफ नए प्रतिबंधों की घोषणा की है?
सीरिया

30 सितंबर 2020 को युद्ध ग्रस्त सीरिया पर अमेरिका ने नए प्रतिबंधों की घोषणा की है। जिसके लिए सूचीबद्ध मुख्य संस्थानें दूरसंचार, पर्यटन, प्रौद्योगिकी उद्योग तथा सीरियाई सेना के कुछ भाग में काम कर रही सीबीआई कंपनियां शामिल है।

विश्व शिक्षक दिवस(World Teachers Day) कब मनाया जाता है?
5 अक्टूबर

5 अक्टूबर को विश्व भर में विश्व शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस दिवस को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के रूप में भी जाना जाता है।
इस दिवस को मनाने का निर्णय 1966 में लिया गया था।

हाल ही में इसरो (ISRO) ने साल 2025 में किस ग्रह पर अंतरिक्ष मिशन शुरू करने की योजना बनाई है?
शुक्र ग्रह(Venus)

भारतीय अंतरिक्ष शोध संगठन वर्ष 2025 में अपना मिशन वीनस(Mission Venus) (शुक्र ग्रह अभियान) लांच करने जा रहा है। इस मिशन में फ्रांस की भी हिस्सेदारी होगी। यह पहली बार होगा जब कोई भारतीय खोजी मिशन फ्रांसीसी पेलोड भी अपने साथ लेकर अंतरिक्ष में जाएगा।

हाल ही में किस देश ने सुपरसोनिक एंटी-शिप मिसाइल SMART का सफल परीक्षण किया है?
भारत

हाल ही में 5 अक्टूबर को भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने सुपरसोनिक एंटी-शिप मिसाइल SMART का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। इसका पूरा नाम – Supersonic Missile Assisted Release of Torpedo है।

हाल ही में नासा ने किस अंतरिक्ष यात्री के नाम पर एक वाणिज्यिक अंतरिक्ष यान को लॉन्च किया है?
कल्पना चावला(Kalpana Chawla)

भारतीय मूल की दिवंगत अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के नाम पर नासा ने एक वाणिज्यिक अंतरिक्ष यान को लॉन्च किया है। इसका निर्माण एक वर्जिनियां बेस्ट कंपनी नॉर्था्प ग्रुमैन द्वारा किया गया था।

प्रत्येक वर्ष अक्टूबर माह के पहले सोमवार को किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?
विश्व आवास विकास

प्रत्येक वर्ष अक्टूबर माह के पहले सोमवार को विश आवास दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इसको बनाने का मुख्य उद्देश्य मानवता के मूल अधिकार की पहचान करना तथा उन्हें पर्याप्त अवसर प्रदान करना है।
इस वर्ष 2020 के विश्व आवास दिवस का मुख्य विषय है -“Housing for All-A better Urban Future”।

हाल ही में भारत तथा बांग्लादेश के बीच कौन से सैन्य अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है?
Corpet

हाल ही में अक्टूबर के पहले सप्ताह में भारत तथा बांग्लादेश के मध्य कार्पेट सैन्य अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दोनों देशों की नौसेनाऐं अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के साथ संयुक्त गश्त करेंगी।

हाल ही में आईपीएल (Indian Premier League)में 5000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज कौन बने है?
रोहित शर्मा

आईपीएल में 5000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज रोहित शर्मा बन गए हैं।
इसके अलावा सुरेश रैना तथा विराट कोहली यह आंकड़ा पार कर चुके हैं।

हाल ही में केंद्र सरकार ने किस खाद्यान्न की खरीद के लिए लगभग 40 हजार किसानों को 1000 करोड रुपए तक का भुगतान किया है?
चावल

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीद के लिए केंद्र सरकार ने 41,000 से अधिक किसानों को 1082 करोड रुपए तक का भुगतान किया है।

Also Read-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!